Samachar Post डेस्क, रांची : हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों में प्राइवेट ड्राइवर और मुंशी की तैनाती पर रोक लगा दी है। यह कदम औचक निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने के बाद उठाया गया है।
निरीक्षण में मिली गड़बड़ी
पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में कुछ थानों का औचक निरीक्षण किया, जहां यह पाया गया कि कई जगहों पर निजी लोगों से आधिकारिक कार्य कराए जा रहे थे। जबकि इस पर पहले से ही डीजीपी का स्पष्ट आदेश था कि थानों में केवल सरकारी कर्मी ही तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें : भुरकुंडा में ताबड़तोड़ फायरिंग, राहुल दुबे गैंग का नाम सामने आया
आदेश का पालन न होने पर नाराज़गी
डीजीपी के आदेश की अवहेलना पर एसपी ने नाराज़गी जताई और साफ किया कि अब किसी भी थाना क्षेत्र में प्राइवेट ड्राइवर या मुंशी काम करते नहीं पाए जाने चाहिए। अगर ऐसा होता है तो थाना प्रभारी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी ड्राइवर की प्रतिनियुक्ति होगी
जिन थानों में फिलहाल सरकारी चालक उपलब्ध नहीं हैं, वहां जल्द ही सरकारी चालक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके लिए सभी थाना और ओपी को आदेश की कॉपी भेज दी गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।