
Samachar Post डेस्क, रांची : हजारीबाग जिले में पुलिस ने अवैध देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक साथ छह होटलों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने 23 युवक-युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि हजारीबाग के कई होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की योजना बनाई गई। रविवार सुबह अलग-अलग दंडाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने छह होटलों को एक साथ घेर लिया।
जिन होटलों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल टू ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल रेस्टोरेंट वर्णिका पर दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से होटल संचालकों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत, इलाज में देरी बनी जानलेवा
23 लोग गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
इस रेड में पुलिस ने कुल 23 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। होटल संचालकों से पूछताछ की जा रही है और सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस रैकेट की गहन जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह कारोबार कब से चल रहा था।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।