Samachar Post रिपोर्टर, रांची : हजारीबाग शहर में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात खिरगांव स्थित आर.आर. पेट्रोल पंप के मैनेजर अवधेश कुमार पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने नमस्कार चौक के पास उन पर फायरिंग की और करीब 2 लाख 80 से 90 हजार रुपये लूटने की आशंका जताई जा रही है।
फायरिंग में घायल, अस्पताल में भर्ती
फायरिंग के बाद अवधेश कुमार बाइक से गिर पड़े, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अवधेश कुमार कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद गांव के रहने वाले हैं।
घटना के समय वह बैंक बंद होने की वजह से कलेक्शन का पैसा लेकर इमली कोठी चौक स्थित पेट्रोल पंप मालिक के घर जा रहे थे।
रेकी के बाद दिया घटना को अंजाम
सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने घटना से पहले मैनेजर की रेकी की थी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पंप के आसपास संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखी जा रही थीं। कुछ महीने पहले इचाक के सालफर्नी पेट्रोल पंप में भी मैनेजर को लूटने की कोशिश की गई थी। एक बार फिर इस तरह की वारदात ने जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में उमड़ी भीड़, बाबा रामदेव समेत राज्यपाल और कई जिलों के DC-SP ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस की जांच तेज
घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बाजार थाना पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा पीड़ित के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
फिलहाल पुलिस घटना में इस्तेमाल वाहन को ट्रैक कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में संदिग्ध अपराधियों की गतिविधियां कैद हुई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।