Samachar Post डेस्क, रांची : हजारीबाग सेवायत भूमि घोटाले के आरोपी और निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे ने हजारीबाग ACB कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से बेल की गुहार लगाई है।
सेवायत भूमि घोटाले में दर्ज FIR
यह मामला हजारीबाग में DC रहते हुए सेवायत भूमि घोटाले से जुड़ा है। इसी महीने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ACB ने कांड संख्या 9/2025 दर्ज कर कार्रवाई की है। फिलहाल विनय चौबे न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें : रिम्स-2 विवाद : गीताश्री उरांव समेत 65 लोगों पर FIR, देखें पूरी लिस्ट
शराब घोटाले में भी रहे आरोपी
विनय चौबे का नाम इससे पहले झारखंड शराब घोटाले में भी सामने आ चुका है। हालांकि तय समय सीमा में चार्जशीट दाखिल नहीं होने से उन्हें उस केस में राहत मिल गई थी और बेल मिल गई थी।
अब ACB कोर्ट से उम्मीद
हजारीबाग ACB कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। कोर्ट क्या आदेश देता है, यह देखना अब बेहद अहम होगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।