
- परिजनों और ग्रामीणों ने रांची-पटना मार्ग किया जाम, एंबुलेंस फंसी
Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग: रांची-पटना नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा और सिरसी गांव के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रहे एक परिवार की बाइक पर वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मां और नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जाम और अफरातफरी
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। जाम की वजह से पिछले दो घंटे से सैकड़ों वाहन और यात्री फंसे हुए हैं।
एंबुलेंस चालक ने बताया कि वे बरकट्ठा से हेड इंजरी वाले गंभीर मरीज को लेकर आ रहे थे, लेकिन जाम में फंसने से स्थिति और भी नाजुक हो रही थी।
यह भी पढ़ें : रांची: छोटा तालाब में डूबे युवक का शव बरामद, स्थानीय लोग हुए आक्रोशित
प्रशासन की कोशिशें
इचाक के CEO और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि परिजन मुआवजे की मांग को लेकर जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हैं। फिलहाल सड़क पर अफरातफरी का माहौल है।

पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।