- 15 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यक्रम में होंगी शामिल, दिल्ली युवा महोत्सव में दिखाया था हुनर
Samachar Post डेस्क, गुमला : गुमला जिले की प्रतिभाशाली बेटी शुभांगी क्षितिजा सौरभ को देश के सर्वोच्च मंच पर जगह मिली है। उन्हें 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे पहले शुभांगी ने दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में भाग लिया था, जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अवसर भी मिला था।
पोस्ट ऑफिस अधीक्षक ने सौंपा आमंत्रण पत्र
इस गौरवशाली आमंत्रण की जानकारी तब सामने आई, जब गुमला डाक विभाग के अधीक्षक स्वयं शुभांगी के घर पहुंचे और उन्हें राष्ट्रपति भवन से मिला आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान पूरे परिवार में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला। पोस्टल विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने शुभांगी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और इसे गुमला जिले के लिए गर्व की बात बताया है।
शुभांगी की प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण मिलने के बाद शुभांगी ने कहा, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। मैं इसके लिए अपने माता-पिता, शिक्षकों और समाज का आभार प्रकट करती हूं। बता दें कि शुभांगी न सिर्फ पढ़ाई में उत्कृष्ट रही हैं, बल्कि सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय योगदान देती रही हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।