- गुमला में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई NCORD समिति की बैठक, ब्राउन शुगर और नशे पर कड़ा रुख
Samachar Post डेस्क, रांची : गुमला जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर सोमवार को DC प्रेरणा दीक्षित और SP हरीश बिन ज़मां की संयुक्त अध्यक्षता में NCORD समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं दिखा तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
जागरूकता और सख्ती पर जोर
DC ने निर्देश दिया कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री व उपभोग पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसके साथ ही,
- पुलिस विभाग नियमित पेट्रोलिंग करे।
- सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए।
- विद्यालयों (कक्षा 8 से उच्च विद्यालय तक) में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।
यह भी पढ़ें : गुमला : NHAI के बायपास सड़क निर्माण का विरोध तेज, DC से मुलाकात कर ग्रामीणों ने दर्ज की आपत्ति
वाहनों और बाहरी लोगों पर निगरानी
बैठक में SP हरीश बिन ज़मां ने कहा कि जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों और बाहरी नागरिकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अन्य शहरों से ब्राउन शुगर एवं नशीले पदार्थों के अवैध आयात-निर्यात को देखते हुए सख्त निगरानी तंत्र जरूरी है।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में मुख्य रूप से SP गुमला, SDO सदर, CDO चैनपुर, SDO बसिया, सभी SDPO, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।