- बायपास सड़क को लेकर विवाद
Samachar Post डेस्क, रांची : गुमला जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत NHAI द्वारा प्रस्तावित बायपास सड़क का निर्माण लगातार विवादों में है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पूरी तरह उनकी खेती योग्य जमीन से होकर गुजरेगी, जिससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो जाएगा।
DC से मुलाकात में दर्ज कराया विरोध
इसी क्रम में सोमवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल डीसी प्रेरणा दीक्षित से मिला और बायपास परियोजना पर आपत्ति दर्ज कराई। प्रस्तावित सड़क गुमला-रांची मार्ग के भरदा के समीप से शुरू होकर छत्तीसगढ़ की शंख नदी तक जाएगी।
ग्रामीणों की दलील
- पहले से मौजूद सड़क का ही चौड़ीकरण किया जाए।
- खेतिहर जमीन जाने से खेती-बाड़ी और आजीविका खत्म हो जाएगी।
- जमीन चली गई तो, हमारा पेट कैसे चलेगा? ग्रामीणों ने सवाल उठाया।
यह भी पढ़ें : नवरात्रि से पहले GST में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ 2 स्लैब; आम आदमी को कितनी राहत
जनप्रतिनिधियों से भी की शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि इस मुद्दे पर उन्होंने स्थानीय विधायक और सांसद से भी मुलाकात की, लेकिन उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद वे विधायक जयराम महतो से मिले, जिनके सुझाव पर वे DC से मिलने पहुंचे। हालांकि मुलाकात के बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ।
आगे क्या?
गुमला में बायपास सड़क को लेकर लोगों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। अब देखना होगा कि सरकार ग्रामीणों की मांगों पर विचार करती है या फिर परियोजना को वर्तमान स्वरूप में ही आगे बढ़ाती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।