Samachar Post डेस्क, रांची : गुमला एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुरुवार को उनके करमटोली स्थित आवास से की गई।
शिकायत के आधार पर कार्रवाई
इस कार्रवाई की शुरुआत सिसई के जन सेवक धनंजय प्रसाद की शिकायत के बाद हुई। धनंजय प्रसाद ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई कि राजकुमार सहनी उनके भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) की राशि जारी करने के लिए उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे।
यह भी पढ़ें : झारखंड : बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों से रोजाना वसूले जा रहे 42.78 लाख जुर्माना
एसीबी ने जाल बिछाकर पकड़ा
शिकायत मिलने के तुरंत बाद एसीबी की आठ सदस्यीय टीम ने जाल बिछाया। राजकुमार सहनी को उनके आवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी और आगे की जांच
गिरफ्तारी के बाद राजकुमार सहनी को पहले गुमला थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद एसीबी की टीम उन्हें आगे की जांच के लिए रांची ले गई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।