Samachar Post डेस्क, रांची : गोड्डा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जमनी पहाड़पुर के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 18 वर्षीय अभिषेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक करीब 8 फीट हवा में उछलकर एक घर की छत पर जा गिरी।
- तीनों सवार नीचे गिर पड़े।
- मृतक अभिषेक कुमार (निवासी: सरकंडा) की शादी महज एक माह पहले ही हुई थी।
यह भी पढ़ें : झोले में नवजात का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पिता, अस्पताल सील
घायल कौन हैं
- बाइक चला रहे बसंत मुर्मू और उसके साथी शिवम कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गए।
- दोनों को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
- सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साह घटनास्थल पर पहुंचे।
- शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
- पुलिस ने बताया कि युवक सुंदरपहाड़ी से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
- अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।