Samachar Post डेस्क, रांची : गोड्डा जिले की पुलिस ने अपहरण की एक सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत युवक को सिर्फ 6 घंटे के भीतर सुरक्षित छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
रात में हुई थी अपहरण की वारदात
यह घटना 20 अगस्त की रात करीब 10 बजे की है। गोड्डा पुलिस को सूचना मिली कि ककना-बिसाहा मुख्य मार्ग से एक युवक का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित को छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की थी।
SIT की तेज कार्रवाई
सूचना मिलते ही गोड्डा के पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। टीम ने तकनीकी और जमीनी स्तर पर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने हंसडीहा–महगामा मुख्य मार्ग पर सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस को बढ़ौना और सिमड्डा गांव के पास एक सुनसान इलाके में संदिग्ध मोटरसाइकिलें दिखाई दीं। पुलिस को देखते ही 7-8 युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से अपहृत युवक को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दो दर्जन से अधिक अवैध ढांचे ध्वस्त
गिरफ्तार अपराधी और पूछताछ
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गोड्डा निवासी सुदर्शन मंडल (32 वर्ष) और देवानंद राज (20 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अपहरण की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली और यह भी खुलासा किया कि इस घटना को उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।