- निर्वाचन आयोग ने घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की दिशा में की शुरुआत
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने इस उपचुनाव के लिए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का निर्देश जारी किया है।
संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार, किसी भी विधानसभा सीट के रिक्त होने पर 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य है। संभावना है कि घाटशिला का उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही घोषित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : तीसरे दिन भी हंगामे के आसार, अतिवृष्टि पर हो सकती है चर्चा
पुनरीक्षण कार्यक्रम और मतदाता सूची
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि यह पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जुलाई, 2025 की अर्हता तिथि पर आधारित होगा। इस तिथि तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।
- 28 अगस्त तक उन मतदान केंद्रों का पुनर्गठन होगा जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है।
- 2 सितंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा।
- 2 से 17 सितंबर तक नाम जोड़ने, हटाने और सुधार के लिए फॉर्म जमा होंगे।
- 29 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट
गौरतलब है कि घाटशिला विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हुआ था। उन्हें 2 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद गंभीर हालत में दिल्ली ले जाया गया था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।