Samachar Post डेस्क, रांची : राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए पटना के गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज कराई है।
भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने दी शिकायत
बिहार भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने यह मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें : 1 सितंबर से महंगी होगी शराब, निजी दुकानदारों को मिली बिक्री की जिम्मेदारी
पीएम और उनकी मां पर टिप्पणी का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि मंच से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। भाजपा ने इसे केवल प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान करार दिया है।
कानूनी पेंच में फंसे राहुल गांधी
भाजपा के विरोध के बाद एक बार फिर राहुल गांधी कानूनी पेंच में फंसते नजर आ रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस तरह की भाषा लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है और जनता का अपमान है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।