
Samachar Post डेस्क, रांची : साहिबगंज झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को साहिबगंज के बंगाली टोला इलाके में ईडी की टीम ने बबलू कबाड़ी के घर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह रेड गोवा से जुड़े एक मामले के सिलसिले में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की तीन सदस्यीय टीम गोवा से झारखंड पहुंची और सीधे बबलू कबाड़ी के घर पर दबिश दी। टीम फिलहाल घर में मौजूद कागजात और दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि बबलू कबाड़ी का नाम गोवा के एक मामले से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते ईडी ने यह कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर तैनात किया गया है।
हालांकि, अब तक इस छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : राजधर रेलवे साइडिंग फायरिंग: आज़ाद सरकार ने ली जिम्मेदारी, कंपनियों व ठेकेदारों को दी खुली धमकी

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।