Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-11 निवासी कृष्णा महतो की हत्या उसके ही चाचा और उसके साथियों ने कर दी। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में नदी किनारे से बरामद शव की हालत देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई, क्योंकि मृतक के हाथ-पांव बंधे मिले थे।
हत्या का कारण बना अश्लील वीडियो
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कृष्णा ने अपनी चाची का नहाते समय एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। इसके बाद वह चाची को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।
मामला तब और बिगड़ा जब कृष्णा ने शराब के नशे में वही वीडियो अपने चाचा राजेश महतो को दिखाते हुए धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
चाचा ने रची साजिश
इस अपमान और गुस्से से आक्रोशित राजेश ने अपने मित्रों आसिफ अंसारी और मुकेश मुर्मू के साथ मिलकर कृष्णा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
12 अगस्त की रात कृष्णा को गाड़ी में बैठाकर शराब पिलाई गई। नशे में धुत होने के बाद उसके हाथ-पांव बांधकर लुपुंगडीह पुल से नदी में फेंक दिया गया।
यह भी पढ़ें : रामगढ़ : झारखंड से बिहार ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
लापता से लेकर हत्या का खुलासा
कृष्णा के लापता होने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसके भाई प्रकाश महतो ने बिरसानगर थाना में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई।
16 अगस्त को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहचान होने पर यह स्पष्ट हो गया कि शव कृष्णा महतो का ही है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में चाचा राजेश महतो सहित मुकेश मुर्मू और आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।