Samachar Post रिपोर्टर, रांची : दुमका जिले के चोरकाटा गांव में हुए वृद्ध दंपत्ति की नृशंस हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि मृतकों का दामाद सुबल साहा उर्फ भुलु साहा निकला।
पैसों के लालच में उठाया खौफनाक कदम
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने बताया कि आरोपी आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवाद से जूझ रहा था। ससुर ने हाल ही में अपनी जमीन बेचकर मिली रकम बड़ी बेटी को दे दी थी और छोटी बेटी (यानी आरोपी की पत्नी) को नज़रअंदाज़ कर दिया। इससे नाराज़ होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
दरवाजा खुलवाकर दी थी वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात सुबल साहा ने अपने ससुर को फोन कर दरवाजा खुलवाया और घर में घुसते ही दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद वह बाइक से फरार हो गया।
पश्चिम बंगाल से हुई गिरफ्तारी
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दिगुली मालपाड़ा गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सबूत भी बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सनी टी-शर्ट, एंड्रॉइड मोबाइल, ससुर का कीपैड मोबाइल और सास के सोने के गहने बरामद किए हैं। मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से उसकी मौजूदगी घटना स्थल पर साबित हुई।
यह भी पढ़ें : मोंगिया स्टील चेयरमैन से 20 लाख की रंगदारी मांग, चाकू की नोक पर जेब से लूटे 10 हजार
कोर्ट ने भेजा जेल
आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।