- 5 घंटे से ज्यादा इमरजेंसी सेवा रही बाधित
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : धनबाद के शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के डॉक्टर गुरुवार देर शाम मारपीट की घटना के विरोध में हड़ताल पर चले गए। सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और इंटर्न चिकित्सकों के काम छोड़ने से करीब 5.30 घंटे तक इमरजेंसी सेवाएं ठप रहीं।
प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हुआ हड़ताल
हालांकि देर रात जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा का आश्वासन दिए जाने के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल खत्म कर दी। डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि यदि ठोस समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने की थी मारपीट
घटना की शुरुआत तब हुई जब मरीज की मौत के बाद परिजन भड़क गए और इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की। इस घटना के विरोध में चिकित्सक हड़ताल पर बैठ गए।
अधिकारियों ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
घटना के बाद दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर और नारायण राम मौके पर पहुंचे और हड़ताली चिकित्सकों से बातचीत की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि रात में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल स्थगित की।
यह भी पढ़ें : पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक
डॉक्टरों की मांग, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
आंदोलन कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि वे मरीजों की जान बचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन बदले में उनके साथ मारपीट की जाती है। उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
अधीक्षक ने कहा- स्थायी सुरक्षा जरूरी
एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. डीके गिंदौरिया ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।