- शाम 4 बजे तक आ सकता है फैसला
Samachar Post डेस्क, रांची : धनबाद के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। अनुमान है कि निर्णय शाम करीब 4 बजे तक आ सकता है। इस ऐतिहासिक फैसले पर पूरे शहर की निगाहें टिकी हुई हैं।
छह प्रमुख जगहों पर बैरिकेडिंग
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की है।
धनबाद के छह प्रमुख स्थानों ,
- डीआरएम चौक
- पूजा टॉकीज
- रानी तलब
- रणधीर वर्मा चौक
- थाना क्षेत्र
- भिस्ती पाड़ा रोड
पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है।
यह भी पढ़ें : वैष्णो देवी धाम के पास भीषण लैंडस्लाइड, 30 श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा स्थगित
कोर्ट परिसर को बनाया गया छावनी
कोर्ट परिसर और आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आने-जाने वाले हर शख्स की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा के लिए यहां पुलिस बल और मजिस्ट्रेट दोनों की तैनाती की गई है।
प्रशासन का सख्त संदेश
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। CCTV कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है, वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
फैसले पर शहर में चर्चा तेज
स्थानीय लोगों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक फैसले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसे न केवल पीड़ित परिवार, बल्कि पूरे धनबाद के लिए ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।