Samachar Post डेस्क, रांची : धनबाद का कुख्यात अपराधी फहीम खान की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। फहीम वर्तमान में घाघीडीह केंद्रीय कारा में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
बार-बार बिगड़ रही तबीयत
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले 27 अगस्त को भी फहीम की तबीयत खराब हुई थी, जब उसे रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसी शाम उसे वापस जेल लाया गया था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने तत्काल निर्णय लेते हुए उसे एमजीएम अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें : पटना में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, खूब चले लाठी-डंडे और पत्थर
गंभीर बीमारियों से जूझ रहा फहीम
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, फहीम खान लंबे समय से उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सांस लेने में दिक्कत और पेट से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है। अस्पताल में उसके लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी वार्ड के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
2015 से घाघीडीह जेल में बंद
गौरतलब है कि फहीम खान 13 अप्रैल 2015 से घाघीडीह केंद्रीय कारा में बंद है। इससे पहले वह रांची के होटवार जेल में था, जहां से उसे 2015 में शिफ्ट किया गया था। उसके खिलाफ धनबाद और आसपास के थानों में हत्या, रंगदारी और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।