
Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : कोयलांचल में भू-धंसान का खतरा एक बार फिर बड़ा हादसा बनकर सामने आया। सोमवार देर रात करीब 3 बजे जोगता थाना क्षेत्र के हटिया सात नंबर में अचानक धरती फट गई और तेज धमाके के साथ एक पूरा घर जमींदोज हो गया। उस वक्त घर के अंदर परिवार गहरी नींद में सो रहा था।
तेज आवाज सुनकर परिवार के लोग जागे और किसी तरह छप्पर तोड़कर बाहर निकल भागे। गनीमत रही कि समय रहते सभी बाहर आ गए, वरना पूरा परिवार जिंदा जमीन में दफन हो जाता। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।
भू-धंसान से दरकी जमीन, कई घरों में पड़ी दरारें
हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि आसपास की जमीन भी दरक गई। कई घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं और लोग अपने ही घरों में रहने से डर रहे हैं।
पीड़ित कल्याणी देवी ने बताया
- तीन बजे अचानक जोरदार आवाज हुई, पहले लगा भूकंप है। लेकिन कुछ ही सेकेंड में पूरा घर जमीन में समा गया। बच्चों को लेकर जैसे-तैसे जान बचाई। घर का सारा सामान,चावल, दाल, कपड़े,सब कुछ मिट्टी में दब गया। अब खाने-पहनने तक का साधन नहीं बचा।
- स्थानीय राजो देवी का कहना है कि परिवार ने ब्याज पर कर्ज लेकर यह घर बनाया था। अब जब घर ही नहीं बचा, तो सरकार और बीसीसीएल को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
लोगों का आरोप : प्रशासन और BCCL पर लापरवाही
स्थानीय निवासी इंद्रदेव भुइयां ने कहा
- लोग लगातार शिकायत करते हैं, लेकिन अधिकारी सुनते ही नहीं। जब हादसा हो जाता है तब भी कोई कार्रवाई नहीं होती। अगर पहले कदम उठाए गए होते तो आज ये स्थिति नहीं होती।

यह भी पढ़ें : झारखंड में 24 अगस्त तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
इलाके में खौफ, मुआवजे की मांग तेज
घटना के बाद प्रभावित परिवार और स्थानीय लोग सरकार व बीसीसीएल से उचित मुआवजे और ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासनिक टीमें हालात का जायजा ले रही हैं।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।