
- धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुगीशोल से सनसनीखेज वारदात
Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुगीशोल में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई। इस वारदात में पुलिस ने प्रेमी अब्दुल और उसकी मां गुलनाज को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका बीते तीन माह से प्रेमी अब्दुल के साथ लिव-इन में रह रही थी। उसने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और घर से भागने के बाद परिजनों के बुलाने पर भी लौटने से इनकार कर दिया था। परिजनों के अनुसार, अब्दुल और उसकी मां गुलनाज द्वारा नाबालिग के साथ आए दिन मारपीट और प्रताड़ना की जाती थी।
यह भी पढ़ें :चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
गले पर चोट के निशान, दुष्कर्म के एंगल पर भी जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका को भी खारिज नहीं किया है और इस एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विवाद के बाद हुई वारदात
स्थानीय लोगों के अनुसार, अब्दुल को शक था कि मृतका किसी अन्य युवक से बात करती है। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि गुस्से में अब्दुल ने नाबालिग को धक्का दे दिया, जिससे वह दीवार से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।