Samachar Post डेस्क, रांची : देवघर टावर चौक स्थित एक बहुमंजिला कपड़े के शोरूम में बीती देर रात अचानक भीषण आग लग गई। रात करीब 2:30 बजे स्थानीय लोगों ने शोरूम से धुआं उठते देखा। कुछ ही देर में आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल की तीन गाड़ियों ने किया प्रयास
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने पर दो और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें : झारखंड : JSSC CGL परीक्षा घोटाले की जांच अब करेगी SIT
बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि हादसा रात में हुआ। अगर दिन में आग लगती, तो ट्रैफिक जाम के कारण दमकल की गाड़ियां देर से पहुंच पातीं और नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था।
जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका
घटना की जानकारी मिलने पर कुंडा थाना के इंस्पेक्टर राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। हालांकि पूरी जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।