- 13 एकड़ में बनेगा 100 सीट वाला कॉलेज, 420 बेड का आधुनिक अस्पताल भी होगा शामिल
Samachar Post रिपोर्टर, देवघर : झारखंड के देवघर जिले को चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां सदर अस्पताल के साथ-साथ एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है। यह संस्थान पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, देवघर के सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी और अन्य पदाधिकारियों की टीम ने मोहनपुर प्रखंड के डहुआ मौजा में निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। यहां लगभग 13 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है, जहां पर यह संस्थान स्थापित किया जाएगा।
क्या होगा इस प्रोजेक्ट में?
- 100 सीट वाला मेडिकल कॉलेज
- 420 बेड का आधुनिक अस्पताल
- पीपीपी मोड पर निर्माण
- निर्माण में कुल 5 साल का लक्ष्य
- पहले 2 साल में अस्पताल
- फिर अगले 3 साल में मेडिकल कॉलेज
भारत सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य तेज गति से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल देवघर और आसपास के जिलों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देगा, बल्कि स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खोलेगा।
रांची के बाद देवघर को मेडिकल हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम
देवघर पहले से ही AIIMS और बाबा बैद्यनाथ धाम जैसे संस्थानों के कारण राज्य और देशभर में पहचान रखता है। ऐसे में दूसरे मेडिकल कॉलेज की स्थापना से यह क्षेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में हब के रूप में उभरेगा। रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा जिला होगा जहां दो मेडिकल कॉलेज संचालित होगी। रांची की तर्ज पर यहां के सदर अस्पताल को भी डेवलप करने की योजना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।