
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) में बड़ी कार्रवाई की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यकारी अभियंता कुमार पंकज आनंद को महिला सहकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार, जातिसूचक टिप्पणी और छेड़छाड़ के आरोपों में बर्खास्त कर दिया है। यह फैसला विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (Executive Council) की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
महिला इंजीनियर ने लगाए गंभीर आरोप
13 सितंबर 2024 को एक महिला जूनियर इंजीनियर ने आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पंकज आनंद पर चरित्र हनन, जातिसूचक अपमान और शारीरिक दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। पीड़िता ने यह भी बताया कि उन्हें धक्का दिया गया, गालियां दी गईं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
जांच में आरोप साबित
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए CUJ प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की। कमेटी ने सभी साक्ष्य और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद पंकज आनंद को दोषी पाया। इसके बाद 21 सितंबर 2024 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय ने अंतिम कार्रवाई करते हुए उनकी बर्खास्तगी की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें : धनबाद में भू-धंसान का कहर : सोते-सोते जमीन में समा गया पूरा घर, परिवार ने ऐसे बचाई जान
एफआईआर भी दर्ज, जमानत पर बाहर
पीड़िता ने अभियंता के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई है। हालांकि, आपराधिक मामले में पंकज आनंद को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।
इस फैसले के बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच इस कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।