
- विश्वभर में मात्र 3% आवेदकों को मिलती है यह स्कॉलरशिप, सीयूजे और परिवार में खुशी की लहर
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे), रांची के पूर्व छात्र मो रुस्तम ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित शेवनिंग स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। यह सम्मान उन्हें लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई) में एमएससी इंटरनेशनल सोशल एंड पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम के लिए मिला है। विश्वभर में इस स्कॉलरशिप के लिए मात्र 3% आवेदकों का चयन होता है, जिससे उनकी उपलब्धि और खास हो जाती है।
मो रुस्तम ने सीयूजे के इंटीग्रेटेड एमटेक एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग से शिक्षा पूरी की है। एलएसई का सोशल पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार विश्व में नंबर-1 है।
भविष्य का लीडर तैयार करने के लिए दी जाती है यह स्कॉलरशिप
शेवनिंग स्कॉलरशिप हर साल भविष्य के लीडर तैयार करने के लिए एक वर्षीय ग्रेजुएट प्रोग्राम हेतु दी जाती है, जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता के साथ नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर जोर दिया जाता है। इस उपलब्धि पर सीयूजे के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास, एनर्जी इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार समदर्शी और विश्वविद्यालय समुदाय ने मो रुस्तम को बधाई दी है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।