- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय, विरोध में राज्य सरकार से एक प्रस्ताव लाने की अपील
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर आगामी 26 अगस्त को सदन के अंदर और बाहर पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। यह निर्णय कांग्रेस विधायक दल की शुक्रवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक विधायक दल के नेता श्री प्रदीप यादव की अध्यक्षता में परिसदन कचहरी, रांची में संपन्न हुई। प्रदीप यादव ने कहा कि इस संदर्भ में सदन के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत हुई है।
वोट की हेराफेरी व चोरी संविधान के साथ खिलवाड़
पार्टी की राय को मीडिया के सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि वोट का हेराफेरी एवं वोट की चोरी संविधान के साथ खिलवाड़ है। संविधान का अनुच्छेद 326 ने देश की जनता को एक मत का अधिकार दिया है। लोकतंत्र और संविधान में विश्वास करने वाली इंडिया गठबंधन के तमाम पार्टियों का यह दायित्व बनता है कि इस अधिकार की रक्षा करते हुए लड़ाई लड़े। इसी लड़ाई को लेकर आगामी 26 अगस्त को लड़ी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया है कि राज्य सरकार इसके विरोध में एक प्रस्ताव लाकर केंद्र सरकार को एक स्पष्ट संदेश देने का काम करेगी।
विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब सत्ता पक्ष देगी
भाजपा विधायक दल की बैठक में सूर्या हांसदा सहित अन्य कई मामलों में राज्य सरकार को घेरने की कोशिश में प्रदीप यादव ने कहा कि विपक्ष द्वारा जो भी प्रश्न सदन में लाया जाएगा, इसका माकूल जवाब देने का काम सत्ता पक्ष द्वारा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बख्शे नहीं जाएंगे टैक्स डिफॉल्टर्स : रांची नगर निगम ने जारी की 500 बकायेदारों की लिस्ट
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक रामेश्वर उरांव, सुरेश बैठा, भूषण बाड़ा, नमन विकसल, ममता देवी, सोनाराम सिंकू, निशात आलम एवं रामचन्द्र सिंह उपस्थित रहे।