
Samachar Post डेस्क, रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चांडिल-नीमडीह रेलखंड के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। हादसा रविवार को हुआ, जिसके बाद रांची और टाटानगर स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी, तो कई को घंटों इंतजार करना पड़ा।
कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द
- टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर (सोमवार को)
- झाड़ग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
- चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस
- टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
रूट डायवर्ट होने वाली ट्रेनें
- पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस
- दुर्ग-आरा एक्सप्रेस
- हावड़ा-रांची वंदे भारत
- हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
- आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस
शॉर्ट टर्मिनेशन और बदलाव
- धनबाद-टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस को आद्रा स्टेशन पर रोका गया
- टाटा-धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू हुई
- बरकाकाना-टाटा मेमू का आंशिक समापन मुरी स्टेशन पर
- टाटा-बरकाकाना मेमू मुरी स्टेशन से रवाना हुई
वंदे भारत पर असर
हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को हावड़ा से एक घंटे की देरी से रवाना किया गया। वहीं, टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस को पहले डायवर्ट करने की सूचना थी, लेकिन ट्रैक समय पर दुरुस्त होने के कारण इसे निर्धारित मार्ग से ही चलाया गया।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।