Samachar Post डेस्क, रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9 के छात्रों के लिए बड़ा बदलाव करते हुए 2026-27 सत्र से ओपन बुक असेसमेंट लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत छात्र परीक्षा में अपनी किताबें, नोट्स या पुस्तकालय से कोई भी संदर्भ सामग्री साथ ले जा सकेंगे।
क्यों किया गया बदलाव
CBSE का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य छात्रों का तनाव कम करना, उनकी सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाना और रटने की आदत को खत्म करना है। यह प्रणाली भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों में लागू होगी।
यह बदलाव NCFSE 2023 की सिफारिश पर आधारित है, जिसमें जीवन में ज्ञान का सही उपयोग सिखाने पर जोर दिया गया है। बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति और शासी निकाय ने हाल ही में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
पायलट स्टडी के नतीजे
CBSE ने इससे पहले पायलट स्टडी कराई थी, जिसमें सामने आया कि छात्रों को संदर्भ सामग्री का सही उपयोग करने में दिक्कत होती है। इस स्टडी में छात्रों के अंक 12% से 47% के बीच रहे।
कम्युनिटी रेडियो भी जल्द
CBSE जल्द ही छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन भी शुरू करने जा रहा है। इससे पहले, बोर्ड ‘शिक्षा वाणी’ नामक पॉडकास्ट चला रहा है, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विषयों पर ऑडियो सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।