Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के 935 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 27 अगस्त 2025 से 26 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया BPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in/ पर होगी।
पदों का विवरण (Total – 935)
- अनारक्षित (UR): 374
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 93
- अनुसूचित जाति (SC): 150
- अनुसूचित जनजाति (ST): 10
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 168
- पिछड़ा वर्ग (BC): 112
- पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BC Female): 28
योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष अनिवार्य।
- उम्र सीमा (1 अगस्त 2025 तक):
- न्यूनतम: 21 वर्ष
- अधिकतम: 37 वर्ष
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें : रांची में भारी बारिश का कहर, जगरनाथपुर मंदिर की सड़क धंसी, रेलिंग टूटी
चयन प्रक्रिया
- इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं होगा।
- उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 के तहत ₹29,200/- प्रतिमाह मूल वेतन मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- भर्ती विज्ञापन और गाइडलाइंस ध्यान से पढ़ें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।