Samachar Post डेस्क, रांची : बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में चल रही नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के निर्देश पर और उत्पाद निरीक्षक बोकारो की अगुवाई में टीम ने एनएच किनारे बने हंगरी होटल के बेसमेंट में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई। जांच में खुलासा हुआ कि इस फैक्ट्री का संचालन कुंडौरी गांव निवासी विनोद साव कर रहा था। यहां नामी ब्रांड्स की नकली विदेशी शराब तैयार कर बाजार में बेचने की योजना बनाई गई थी।
यह भी पढ़ें : 6 दिन की रिमांड पर खूंखार सुनील मीणा, ATS उगलवाएगी कई राज
भारी मात्रा में शराब बरामद
पूरे परिसर से कुल 158 पेटी शराब जब्त की गई, जिसमें 4104 बोतलें और करीब 2212 लीटर शराब शामिल है। इसके अलावा 800 लीटर रंगीन तैयार शराब भी 16 जर्किन में बरामद हुई। जब्त शराब में B7, 8 PM, ICONIQ, ब्लेंडर्स प्राइड, मैकडॉवेल नंबर 1, सिग्नेचर, रॉयल स्टैग और रॉयल चैलेंज जैसे ब्रांड्स की बोतलें शामिल थीं।
नकली पैकिंग सामग्री भी मिली
फैक्ट्री से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्टिकर, ढक्कन, खाली बोतलें और कैरेमल (रंग मिलाने वाला रसायन) भी बरामद किए गए, जो नकली शराब तैयार करने में उपयोग हो रहे थे।
मामले में जांच जारी
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक महेश दास, कसमार थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस बल ने अहम भूमिका निभाई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।