
Samachar Post रिपोर्टर, बोकारो: बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में 200 रुपये के बकाया को लेकर एक झोला छाप डॉक्टर पर मरीज पर कैंची से हमला करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बकाया रकम को लेकर विवाद
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़ित मरीज ने पंकज कुमार नामक एक स्थानीय झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवाया था। इलाज का 200 रुपये का भुगतान बाकी था। जब डॉक्टर ने पैसे मांगे, तो मरीज ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कुछ समय बाद भुगतान करने की बात कही। इस पर डॉक्टर पंकज कुमार गुस्से में आ गया और तैश में आकर अपने क्लीनिक में रखी कैंची से मरीज पर हमला कर दिया।
मरीज को गंभीर चोटें
हमले में मरीज की पीठ पर तीन गहरे जख्म आए, जबकि चेहरे और छाती पर भी चोटें लगीं। पीड़ित ने बताया कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और सीधे पेटरवार थाना पहुंचा।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।