Samachar Post रिपोर्टर, रांची (अनगड़ा): रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदली पोखर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रक छोड़कर चालक फरार, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही अनगड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : रांची पॉलीटेक्निक कॉलेज में जन्माष्टमी पर ऑर्केस्ट्रा को लेकर बवाल, ABVP ने प्रिंसिपल से मांगा इस्तीफा
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर कड़ी निगरानी और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है।


