Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं और उद्यमियों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनकी सरकार राज्य के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। साथ ही, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज भी दिया जाएगा।
युवाओं के लिए रोजगार योजना
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में रोजगार सृजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी दिशा में सरकार ने व्यापक योजना तैयार की है, जिसके तहत 1 करोड़ युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन
औद्योगिक विकास को गति देने के लिए नीतीश सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। इस पैकेज के तहत राज्य में निवेश करने वाले उद्यमियों को विशेष रियायतें और सुविधाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल नए उद्योग स्थापित होंगे, बल्कि रोजगार के अवसर भी स्वतः बढ़ेंगे।
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
मुख्यमंत्री ने इस घोषणा की जानकारी अपने आधिकारिक X अकाउंट (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य युवाओं और उद्यमियों के हाथों में है, इसलिए सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
नीतीश कुमार की इस घोषणा को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस योजना का कितना असर जमीनी स्तर पर दिखता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।