
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Summary Revision) के तहत हटाए गए 65 लाख वोटरों की सूची आखिरकार सार्वजनिक कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार सुबह यह सूची बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO Bihar) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की। इससे हटाए गए मतदाता अपने नाम से जुड़ी जानकारी अब खुद जांच सकते हैं।

विपक्ष के आरोप और विवाद
गौरतलब है कि 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में इन नामों का जिक्र नहीं था। इसके बाद विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” के गंभीर आरोप लगाए थे। इस विवाद को लेकर रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यव्यापी यात्रा की शुरुआत भी की थी।
इसी बीच रविवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि कोई वोट चोरी नहीं हुई है। इसके अगले ही दिन सोमवार सुबह आयोग ने यह पूरी सूची सार्वजनिक कर दी।
यह भी पढ़ें : लातेहार : बालिका विद्यालय के हॉस्टल में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर राख
आयोग का कदम और राजनीतिक संदेश
चुनाव आयोग का यह कदम आगामी बिहार चुनाव से पहले उठे राजनीतिक विवाद को शांत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। यह सूची पहले की तरह ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आपत्ति दर्ज कराने का मौका
मतदाता सूची से हटाए गए नामों पर दावा और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया पहले से ही जारी थी। अब जबकि यह पूरी सूची सार्वजनिक कर दी गई है, यह देखना दिलचस्प होगा कि 65 लाख हटाए गए वोटरों में से कितने लोग अपना दावा या आपत्ति दर्ज कराते हैं।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।