Samachar Post डेस्क,रांची : झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार और एसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 1000 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के पूर्व सचिव के खिलाफ एसीबी ने जानबूझकर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, ताकि उनकी जमानत का रास्ता आसान हो सके।
सरकार पर लगाया षड्यंत्र का आरोप
बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हेमंत सरकार ने अपने ही पूर्व सचिव की गिरफ्तारी का षड्यंत्र रचा। उनका आरोप है कि यह कदम ईडी की जांच को प्रभावित करने और सबूतों को मिटाने की मंशा से उठाया गया।
ईडी से की सख्त कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की एजेंसी से अपील की है कि वह इस मामले में कठोर कदम उठाए। उन्होंने कहा , जनता के हजारों करोड़ रुपये की लूट में शामिल भ्रष्टाचारियों पर ईडी को कड़ी और विधिसम्मत कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : झारखंड शराब घोटाला के आरोपी IAS विनय चौबे को जमानत


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।
