Samachar Post डेस्क, रांची : विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी शनिवार को राजधानी रांची के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और समर्थन की अपील करेंगे।
कांग्रेस नेतृत्व भी रहेगा साथ
इस मुलाकात में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद रहेंगे। राजनीतिक हलकों में इसे विपक्षी गठबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : दुमका हत्याकांड : 9 महीने बाद साली की हत्या का खुलासा, जीजा और उसका साथी गिरफ्तार
राज्यों से समर्थन जुटाने की कवायद
बी. सुदर्शन रेड्डी इन दिनों विपक्षी गठबंधन की रणनीति के तहत देशभर के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख नेताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं। रांची दौरा भी इसी क्रम का हिस्सा है।
चुनाव से पहले बढ़ी हलचल
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जल्द ही होना है, जिसे लेकर राष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी खेमे की कोशिश है कि अधिक से अधिक राज्यों से समर्थन जुटाकर मुकाबले को कड़ा बनाया जाए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।