
- ई-केवाईसी में तेजी, पारदर्शी अस्पताल चयन और मासिक बैठक पर जोर
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा, विभाग के अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, टाटा एआईजी, डेलोइट और एनआईसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अपर मुख्य सचिव ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों को योजना का लाभ बिना देरी मिले। इसके लिए सहियाओं को ई-केवाईसी में सहयोग पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों के इंपैनलमेंट के लिए हर माह बैठक आयोजित करने और पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त तक रांची में
सीएम गंभीर बीमारी को भी अबुआ स्वास्थ्य योजना से जोड़ने का निर्देश
इधर, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना को अबुआ स्वास्थ्य योजना में सम्मिलित करने को कहा, ताकि गंभीर रोगियों को व्यापक कवरेज मिल सके। राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बेहतर अस्पतालों को इंपैनल करने पर भी जोर दिया गया। अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि राज्य के नागरिकों को सुलभ, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। बैठक में टाटा एआईजी, डेलोइट और एनआईसी के प्रतिनिधियों ने तकनीकी सहयोग और डिजिटल प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर सुझाव दिए।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।