Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। जिला परिषद चौक से आनंदा चौक तक की मुख्य सड़क पर कार्रवाई करते हुए फुटकर दुकानों और अस्थायी ढांचों को हटाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
जाम और अव्यवस्था से मिल सकती है राहत
लंबे समय से सड़क किनारे फुटकर दुकानदारों और अस्थायी संरचनाओं के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। स्थानीय लोगों को रोजाना जाम और आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। नागरिकों की लगातार शिकायत के बाद प्रशासन ने इस अभियान को अंजाम दिया।
उपायुक्त ने दिए थे सख्त निर्देश
मामले का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने नगर निगम और परिवहन विभाग को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। निर्देश के बाद बुधवार को संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें : रांची में युवक की हत्या, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला
व्यवसायियों का विरोध
हालांकि इस कार्रवाई का स्थानीय फुटकर व्यवसायियों ने विरोध किया। उनका कहना है कि प्रशासन को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि उनकी आजीविका पर असर न पड़े। व्यवसायियों ने पुनर्वास की मांग की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।