Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज नेमरा पहुंचेंगे। उनका कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11:30 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11:45 बजे सड़क मार्ग से नेमरा के लिए रवाना होंगे। लगभग दो घंटे की यात्रा के बाद वे दोपहर बाद गांव पहुंचेंगे।
एक घंटे रुकेंगे नेमरा में
नेमरा में अखिलेश यादव करीब एक घंटा ठहरेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे और दिवंगत नेता शिबू सोरेन के परिजनों से भी भेंट करेंगे। इसके बाद उनका शाम 4:45 बजे लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है।
चंद्रशेखर आजाद ने भी जताया शोक
इससे पहले सोमवार को आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी हेमंत सोरेन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने राजनीति को सत्ता का नहीं, बल्कि संघर्ष का माध्यम बनाया।
लंबी बीमारी के बाद निधन
गौरतलब है कि शिबू सोरेन का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार नेमरा गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।