Samachar Post डेस्क, रांची : अडानी पावर प्लांट को जमीन आवंटन और अन्य रियायतें देने में हुई कथित अनियमितताओं जांच के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में आठ अन्य विभागीय सचिवों को भी शामिल किया गया है।
प्रदीप यादव ने जताया आभार
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने विधानसभा में सरकार द्वारा गठित कमेटी की जानकारी साझा की। उन्होंने इस कदम के लिए सरकार का आभार जताया। प्रदीप यादव ने बताया कि बजट सत्र के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
यह भी पढ़ें :मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ी, पारस अस्पताल में भर्ती; सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे
अनियमितताओं की होगी गहन जांच
नई गठित कमेटी अडानी पावर प्लांट को दी गई जमीन और दी गई विभिन्न रियायतों में संभावित गड़बड़ियों की जांच करेगी। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद सरकार इस मामले में आगे की कार्रवाई तय करेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।