- बाबूलाल मरांडी का बड़ा खुलासा
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गंभीर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के उत्पाद विभाग से एसीबी (ACB) द्वारा आधी रात को ट्रक भरकर दस्तावेज हटाए गए। उन्होंने इस कार्रवाई को पूरी तरह संदेहास्पद और गुप्त करार दिया।
गुप्त और संदिग्ध परिस्थितियों में कार्रवाई
मरांडी ने कहा कि यह कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं थी बल्कि यह कार्रवाई रात के अंधेरे और संदिग्ध परिस्थितियों में की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम राज्य में अवैध रूप से पद पर बैठे डीजीपी की निगरानी में हुआ।
उठे कई सवाल, मरांडी ने पूछा
- आखिरकार आधी रात को ही ट्रक भर दस्तावेज क्यों हटाए गए?
- क्या यह कार्रवाई कुछ चुनिंदा अधिकारियों और राजनीतिक सरगनाओं को बचाने के लिए की गई है?
- क्या यह कदम ED या CBI की कार्रवाई से पहले सबूत मिटाने की साजिश है?
यह भी पढ़ें : मंत्री हफिजुल हसन एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर, मेदांता अस्पताल में भर्ती
सबूत नष्ट करने की कोशिश का आरोप
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि यह कदम सीधे-सीधे महत्वपूर्ण साक्ष्यों को नष्ट करने और भ्रष्टाचार व घोटालों को छिपाने का प्रयास प्रतीत होता है। उन्होंने इसे जनता के हितों के साथ खिलवाड़ बताया।
मुख्यमंत्री को चेताया
मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि यह उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है कि जनता के हितों की रक्षा करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी सबूत नष्ट न हो। उन्होंने सवाल उठाया कि –
- क्या बिना फोटोस्टेट और जब्ती सूची बनाए रात में कागजात उठाने का कोई प्रावधान है?
- क्या यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की जानकारी और सहमति से हुई है या नहीं?
पहले भी हुई थी फाइल गायब
मरांडी ने यह भी दावा किया कि इससे पहले भी एसीबी कुछ अहम फाइलें उठा ले गई थी, जिसकी वजह से शराब दुकानों के आवंटन में दिक्कतें आ रही हैं और राजस्व हानि का खतरा पैदा हुआ है।
सुराग जरूर बेनकाब होंगे, मरांडी ने चेतावनी दी
इतिहास गवाह है कि चाहे चोर कितना भी चालाक क्यों न हो, कोई न कोई सुराग जरूर छोड़ जाता है। यही सुराग एक दिन पूरे खेल को बेनकाब करेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।