
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के जयप्रकाश नगर, बरियातू स्थित मां ललिता पॉलिडाक में डॉक्टरों की टीम ने मिनीमली इन्वेसिव तकनीक से सफल आपरेशन किया है। यहां 20 वर्षीय एक लड़की का बड़ा एडनेक्सा सिस्ट (फैलोपियन ट्यूब/अंडाशय) केवल तीन बेहद छोटे छेदों के जरिए सफलतापूर्वक हटाया गया।
ऑपरेशन करने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि युवती लंबे समय से पेट दर्द और पेट में भारीपन की समस्या से जूझ रही थी। सीटी स्कैन जांच के दौरान बड़ें एडनेक्सा सिस्ट का पता चला। इसके बाद मरीज का ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक तकनीक से किया गया, जिसमें केवल तीन छोटे छेदों से पूरे सिस्ट को निकाल दिया गया।
यह भी पढ़ें : स्व. हरिप्रसाद मिश्रा की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
कम दर्द व काफी सुरक्षित तकनीक से गई सर्जरी
डॉ. अजीत ने बताया कि यह तकनीक मरीज के लिए काफी सुरक्षित और कम दर्द वाली है। इसमें बड़े चीरे की जरूरत नहीं होती, जिससे मरीज को जल्दी आराम मिलता है। ऑपरेशन के महज 24 घंटे के अंदर ही मरीज को पूरी तरह स्वस्थ पाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चिकित्सकों का कहना है कि लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऐसे जटिल ऑपरेशन अब बेहद आसान और सुरक्षित हो गए हैं।


Reporter | Samachar Post