
Samachar Post डेस्क, रांची : खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त तक चलेगी, जिसमें देशभर के 23 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्पांजलि और दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन खिलाड़ियों के लिए वरदान होता है। यह आयोजन केवल खेल नहीं बल्कि भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
झारखंड जैसे खेलप्रेमी राज्य में यह प्रतियोगिता थ्रोबॉल को नई पहचान दिलाएगी। झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। आयोजन के शुभारंभ पर झारखंडी लोक संस्कृति से सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

पहले दिन के मैचों के परिणाम
- चंडीगढ़ बनाम छत्तीसगढ़ : विजेता – छत्तीसगढ़ | प्लेयर ऑफ द मैच – अशोक (छत्तीसगढ़)
- आंध्र प्रदेश बनाम तमिलनाडु : विजेता – तमिलनाडु | प्लेयर ऑफ द मैच – किशोर (तमिलनाडु)
- महाराष्ट्र बनाम हरियाणा : विजेता – हरियाणा | प्लेयर ऑफ द मैच – मनोज (हरियाणा)
- बिहार बनाम पंजाब : विजेता – पंजाब | प्लेयर ऑफ द मैच – जसमान (पंजाब)
- पश्चिम बंगाल बनाम पुडुचेरी : विजेता – पश्चिम बंगाल | प्लेयर ऑफ द मैच – राज (पश्चिम बंगाल)
- दिल्ली बनाम तेलंगाना : विजेता – तेलंगाना | प्लेयर ऑफ द मैच – नरसिमेलु (तेलंगाना)
- झारखंड बनाम असम : विजेता – झारखंड | प्लेयर ऑफ द मैच – अमरदीप (झारखंड)
सफल आयोजन में इनका रहा योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में गौतम सिंह, वेदांत कौस्तव, जमील अंसारी, सोनू सिंह, नगीना कुमार, नीरज वर्मा, नितीश सिंह, अभिषेक झा, विशाल कुमार यवाद सहित कई अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई है। रांची अब 18 अगस्त तक रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनेगा, जहां देशभर के खिलाड़ी अपने कौशल और अनुशासन से खेल भावना का संदेश देंगे।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।