
Samachar Post डेस्क, रांची : हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव तीन दिनों तक थ्रोबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा से गूंजता रहा। 16 से 18 अगस्त तक आयोजित 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। देशभर से आई 25 राज्यों की महिला एवं पुरुष टीमों ने इसमें भाग लिया और अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता रही। जबकि छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता और मुंबई व कर्नाटक की टीम तीसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम विजेता और झारखंड की टीम उपविजेता रही। वहीं, मुंबई व कर्नाटक की टीम तीसरे स्थान पर रही। झारखंड की महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक अपराजित रहीं। फाइनल में कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें झारखंड को छत्तीसगढ़ से हारकर उपविजेता का खिताब मिला।
खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
समापन समारोह में खिजरी विधायक राजेश कच्छप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र नाथ महतो (जेएलकेएम पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष) और शशांक राज (भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष) शामिल हुए। साथ ही भारतीय थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष रमन साहनी, झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, आयोजन अध्यक्ष वेदांत कौस्तव, उपाध्यक्ष विजेता वर्मा और आयोजन सचिव जमील अंसारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विशेष पुरस्कार
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : पुरुष वर्ग – सोनू (हरियाणा), महिला वर्ग – आकांक्षा (छत्तीसगढ़)
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : प्रमिला सोरेन (झारखंड, महिला वर्ग), एम. संतोष (पुडुचेरी, पुरुष वर्ग)
- बेस्ट अनुशासित टीम : अरुणाचल प्रदेश
- बेस्ट ड्रेसअप : झारखंड
- बेस्ट मार्च पास्ट : पश्चिम बंगाल


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।