- नियमित प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की हुई शुरूआत, इवनिंग ओपीडी का भी किया गया उद्घाटन, अब शाम 4 से रात 9 तक भी मिलेगा एक्सपर्ट डॉक्टर से परामर्श
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : सदर अस्पताल में हर दिन मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्लास्टिक सर्जन डे के मौके पर नियमित प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरूआत की गई। अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी के बगल में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी शुरू की गई है। यह ओपीडी सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। हर दिन सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ओपीडी में प्लास्टिक सर्जरी चिकित्सीय परामर्श देंगे। जबकि सर्जरी योग्य रोगियों को भर्ती कर नियमित सर्जरी भी की जाएगी। सदर अस्पताल में करीब 10 दिन पूर्व दो प्लास्टिक सर्जन ने अपनी सेवा शुरू की है। डॉ. तनमय प्रसाद सोमवार, बुधवार व शुक्रवार ओपीडी में रहेंगे, जबकि डॉ. विवेक गोस्वामी मंगलवार और गुरुवार को मरीज देखेंगे। इसी अनुसार दोनों चिकित्सक ऑपरेशन थिएटर में भी तालमेल बनाकर सर्जरी प्लान करेंगे।
प्लास्टिक सर्जरी अस्पताल का महत्वपूर्ण विभाग
प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुभारंभ के दौरान डॉ. तनमय ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत कहां-कहां पड़ती है। अस्पताल का यह काफी महत्वपूर्ण विभाग है। अक्सर देखा जाता है कि कटने-फटने या बर्न आदि के मामलों में निजी अस्पताल की ओर मरीज रुख करते हैं। लेकिन सदर अस्पताल में आयुष्मान के तहत सभी तरह के केस को मैनेज करने में यहां की टीम पूरी तरह सक्षम है। उद्घाटन के मौके पर दोनों प्लास्टिक सर्जन के अलावा सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, उपाधीक्षक डॉ. विमलेश कुमार, सर्जन डॉ. अजित कुमार व अन्य उपस्थित थे।
प्लास्टिक सर्जरी के तहत इन बीमारियों का उपचार सदर में हो सकेगा…
प्लास्टिक सर्जन डॉ. विवेक गोस्वामी ने बताया कि सदर अस्पताल में सभी तरह की री-कंस्ट्रैक्टिव सर्जरी हो सकेगी। इसमें जन्मजात विकृति जैसे कटे होंठ-तालु, चेहरे की बनावट सुधारने वाली कॉस्मेटिक सर्जरी, दुर्घटनाओं में हुए गहरे जख्म (ट्रॉमा), मैक्सिलोफेशियल सर्जरी (चेहरे और जबड़े से जुड़ी समस्याएं), हाथ की सर्जरी, नसों और रक्त प्रवाह से संबंधित वेस्कुलर रिकंस्ट्रक्शन, माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी, डायबिटिक फुट का इलाज और जलने के बाद स्किन में सिकुड़न (बर्न कॉन्ट्रैक्चर) जैसी स्थितियों का भी इलाज हो सकेगा।
यह भी पढ़ें : JSSC CGL पेपर लीक मामला: 19 अगस्त को हाईकोर्ट में अगली सुनवाई
सदर में शाम 4 से रात 9 तक भी एक्सपर्ट करेंगे मरीजों का इलाज
सदर अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इवनिंग अोपीडी की भी शुरूआत मंगलवार को की गई। ऑर्थोपेडिक इवनिंग ओपीडी का फीता काटकर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, उपाधीक्षक डॉ. विमलेश कुमार सिंह व अन्य द्वारा किया गया है। इस ओपीडी में शाम 4 से रात 9 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे। उपाधीक्षक डाॅ. विमलेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में हर दिन विभिन्न विभागों में 25 से 30 अतिरिक्त मरीज पहुंच रहे हैं जो समय के आभाव में सामान्य ओपीडी में इलाज नही करा पा रहे। उनके लिए इवनिंग ओपीडी शुरू की गई है। ऑर्थोपेडिक के अलावा, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रॉलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गायनी और पीडियाट्रिक विभाग का ओपीडी संचालित है।