Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट अब 19 अगस्त को सुनवाई करेगा। मंगलवार को यह मामला सूचीबद्ध तो था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया था कि मामले में कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है और सीआईडी जांच अंतिम चरण में है।
जल्द ही जांच पूरी होने की संभावना है। साथ ही सरकार ने यह भी जानकारी दी थी कि अब तक की जांच में पेपर लीक के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। बताते चले कि हाईकोर्ट ने इस मामले में फिलहाल जेएसएससी-सीजीएल का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा रखी है, जो अगली सुनवाई तक प्रभावी रहेगी।