Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन ने बुधवार को संयुक्त रूप से नामकुम और टाटीसिलवे क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया। यह अभियान बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (BIADA) की दो प्रमुख फैक्ट्रियों – हाई टेन्सन इंसुलेटर फैक्ट्री (नामकुम) और इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट फैक्ट्री (टाटीसिलवे) की जमीन पर संचालित अवैध कब्जों के खिलाफ किया गया।
इन औद्योगिक परिसरों की जमीन पर लंबे समय से कई लोगों ने अवैध रूप से गुमटी, दुकानें, ठेले व बांस-बल्ली के अस्थायी ढांचे बनाकर कब्जा जमा रखा था। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध ढांचों को हटवाया और जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया।
यह भी पढ़ें : 18 जुलाई को डीजीपी की अहम बैठक: डिजिटल इन्वेस्टिगेशन समेत छह समितियों के कार्यों की होगी समीक्षा
इस दौरान कई गुमटी, ठेले व फूड स्टॉल को जब्त भी किया गया। अधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में भी सरकारी या औद्योगिक जमीन पर अवैध कब्जे की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।