- फैलाई जाएगी डायरिया से बचाव को लेकर जागरूकता, सदर अस्पताल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जिले में 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक दस्त रोकथाम अभियान (Stop Diarrhoea Campaign) चलाया जाएगा। इसे लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, डीटीओ डॉ. एस बास्की, डीपीएम प्रवीण कुमार, डीपीसी प्रीति चौधरी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि चाइल्डहुड डायरिया अब भी एक बड़ी जनस्वास्थ्य समस्या है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की कुल मौतों में लगभग 4.8% मौतें डायरिया से होती हैं, जबकि इनमें से अधिकांश को समय पर पहचान और उचित उपचार से बचाया जा सकता है। डायरिया होने पर बच्चों को ओआरएस और जिंक सप्लीमेंट के साथ पर्याप्त पोषण देना जरूरी है, ताकि वे जल्दी स्वस्थ हो सकें।
यह भी पढ़ें : झारखंड: रिम्स के एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में पांच जिलों में 10 बेड आईसीयू सेवा शुरू
सहिया घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस व जिंक की गोली देंगी
अभियान के तहत सहिया घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को ओआरएस और जिंक की गोली वितरित करेंगी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर स्थापित किए गए हैं, जहां से लोग निःशुल्क दवाएं प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हाथ धोने के सही तरीके भी स्कूलों और वीएचएसएनडी कार्यक्रमों में सिखाए जाएंगे। डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को डायरिया की रोकथाम और समय पर इलाज के लिए जागरूक करना है, ताकि बच्चों की जान बचाई जा सके।