Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची रेलवे स्टेशन में गुरुवार को आरपीएफ की सतर्कता से छह नाबालिक बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया। आरपीएफ पोस्ट रांची, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और नन्हे फरिश्ते टीम की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली। आरपीएफ के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर बैठे छह लड़कों को संदिग्ध हालत में देख आरपीएफ टीम ने पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम पवन कुमार (14), रोहित कुमार (17), नीतेश कुमार (16), करन कुमार (16), विक्रम कुमार (16) और रौशन कुमार (14) बताया। सभी बच्चे बिहार के गया जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : झारखंड के सभी सरकारी अस्पताल होंगे मजबूत और आधुनिक : डॉ. इरफान अंसारी
आरपीएफ ने सभी नाबालिगों को चाइल्डलाइन रांची को सौंपा
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे काम की तलाश में घर से निकले थे। टीम को आशंका हुई कि उन्हें किसी तस्कर द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा था। त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया। आरपीएफ ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सभी नाबालिगों को चाइल्डलाइन रांची को सौंपा, ताकि उन्हें उचित देखभाल, काउंसलिंग और पुनर्वास की सुविधा मिल सके। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सोहन लाल, उप निरीक्षिका सुनीता तिर्की, स्टाफ अभिषेक कुमार यादव, सुचिता प्रभा टोप्पो और संगीता कच्छप की अहम भूमिका रही। यह अभियान कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश में चलाया गया था।