
Samachar Post, रांची : लिटिल स्टार प्ले स्कूल, पिठोरिया में आयोजित चार दिवसीय समर कैंप का उत्साह और रचनात्मकता के साथ समापन हुआ। इस कैंप में नर्सरी से ऊपर की कक्षाओं के बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। कैंप के दौरान बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, डांस और वॉटर एक्टिविटी जैसी मनोरंजक और शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन क्रियाकलापों ने न सिर्फ बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं को निखारा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत किया।
बच्चों ने दिखाया उत्साह, शिक्षकों ने निभाई अहम भूमिका
कैंप में बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही, वहीं इसके सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की भी अहम भूमिका रही। विद्यालय के निदेशक शंकर महतो और प्रधानाध्यापिका नीतू कुशवाहा के मार्गदर्शन में शिक्षिकाएं प्रतिभा, रेखा, आरती, सोनी, अमृता, अंजनी, नायला, फैज़ा, रूप, अंशु, अंकीता और मृणिमा ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।
यह भी पढ़ें : IAS ट्रांसफर-पोस्टिंग: झारखंड में 20 आईएएस का तबादला, कर्ण सत्यार्थी बने जमशेदपुर डीसी, चंदन कुमार को चाईबासा की कमान
समग्र विकास की दिशा में लिटिल स्टार की पहल
लिटिल स्टार प्ले स्कूल हमेशा से बच्चों के समग्र विकास के लिए रचनात्मक और प्रेरणादायक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस समर कैंप के ज़रिये स्कूल ने एक बार फिर यह साबित किया कि खेल, कला और सहभागिता के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित की जा सकती है। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई।